सतना। सतना के जैतवारा थानाक्षेत्र के पोइंधा कला गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक मां ने अपनी दो बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया। मामले में इलाज के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई।
जहर सेवन की जानकारी लगते ही परिजन तीनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान 35 वर्षीय मां कविता साकेत और 7 साल की बेटी चांद साकेत की मौत हो गई। जबकि 10 वर्षीय बेटी प्राची साकेत की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घर मे 05 साल का एक बेटा सुरक्षित है, मां ने बेटे को जहर नहीं दिया था।