Virul Video- मुंबई पुलिस ने "ए वतन तेरे लिए" की धुन पर बजाया बैंड, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की जमकर तारीफ - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

Virul Video- मुंबई पुलिस ने "ए वतन तेरे लिए" की धुन पर बजाया बैंड, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की जमकर तारीफ

मुम्बई-   मुंबई पुलिस का ‘खाकी स्टूडियो’ से एक नए गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. मुंबई पुलिस बैंड के एक नए वीडियो में, पुलिस को 1986 की फिल्म कर्मा का एक गाना बजाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और  पुलिस बैंड को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है.
इस वीडियो में पुलिस अधिकारी फिल्म कर्मा का गाना ‘ऐ वतन तेरे लिए’ की धुन बजाते हुए देखाई दे रहे है. वीडियो में वे सभी एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठा रहे थे और एक साथ बजाते हुए धुन को पूरी तरह से उभारने में कामयाब रहे. वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा ‘ऐ वतन तेरे लिए… खाकी स्टूडियो… कर्मा… मुंबई पुलिस बैंड… दिल दिया है जान भी देंगे… ऐ वतन तेरे लिए! #खाकी स्टूडियो ऐ वतन की मनभावन प्रस्तुति के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है…कर्मा से तेरे लिए.’

जैसे ही मुंबई पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया में लोगों ने उनकी तारिफ करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘इंडियन आर्मी और महाराष्ट्र पुलिस को सलाम.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बॉम्बे पुलिस.. हर दिन, आप हमें सभी पर गर्व करने के कारण बताते हैं! और यह मुझे और भी ज्यादा खुशी देता है.’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो बेहद ही खूबसूरत है साथ ही सॉन्ग तो शुरू से ही शानदार है’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिस बैंड को मेरा सलाम..जय हिंद.’
देखे वीडियो-




Pages