-->

DNA UPDATE

ARVIND TRIVEDI PASSES AWAY- नहीं रहे अरविंद त्रिवेदी, रामायण में निभाया था रावण का किरदार।

लोकप्र‍िय सीर‍ियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरव‍िंद त्रिवेदी का निधन हो गया है. वे 83 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 83 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार (05 अक्टूबर) की रात को हार्टअटैक से निधन हो गया.
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी बीते लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. वहीं वो पिछले कुछ वक्त से चलने में भी असमर्थ हो गए थे. रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोव‍िल ने ट्वीट किया और कहा कि – ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे  अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे.’