DHAMTARI:- धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म से जन-मानस को जोड़ने का उत्तम पहल है रामधुनी प्रतियोगिता : रंजना साहू - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

DHAMTARI:- धर्म, संस्कृति एवं अध्यात्म से जन-मानस को जोड़ने का उत्तम पहल है रामधुनी प्रतियोगिता : रंजना साहू

 

धमतरी-धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी शहर में गोकुलपुर वार्ड में आयोजित त्रिस्तरीय संगीतमय रामकथा प्रवाह के रामधुनी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि रामधुनी स्पर्धा के तहत अंचल के ख्याति प्राप्त मंडलियों द्वारा झांकी एवं कथा के माध्यम से हमारे आराध्य देवी-देवताओं का बखान कि जा रही है जिसे देखने रोजाना भीड़ लगी रहती है यह आयोजन सराहनीय है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने और अध्यात्म की जानकारी दी जा रही हैं, इसमें बच्चों और युवा भी भाग ले रहे हैं जिससे उन्हें हमारे अपने धर्म के बारे में जानने, सुनने और देखने का अवसर मिल रहा है। इस प्रकार का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम के साथ-साथ अन्य सभी हमारे आराध्य देवी-देवताओं की लीलाओं को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत कर हमें मार्गदर्शन देने, समाज को नई दिशा देने का संदेश दे रहे हैं, जिसे हमें ग्रहण करना चाहिए। राम की नाम लेने से ही संकट दूर हो जाते हैं और मन की शांति व घर में शांति के साथ सत्य की जीत की सीख हमें श्रीराम जी के गुणों से मिलता है जिसे हमें धारण करना चाहिए। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर कर समरसता के साथ हम सब भाईचारा बनाकर सभी कार्यों को करना चाहिएं, यह आयोजन युवाओं के लिए हमारी भारतीय परंपरा को जानने, ईश्वर को पाने का उत्तम मार्ग है।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, धर्म प्रेमी श्रोता गण उपस्थित रहे।




Pages