मुम्बई: मुंबई में ड्रग मामले में अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के सामने अब नई परेशानियां आ गई हैं. खबर है कि बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद अब एक बड़े ब्रांड ने SRK के साथ अपने संबंध खत्म कर दिए हैं. खबर है कि ब्रांड ने पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान के विज्ञापनों को एडवांस पेमेंट के बाद भी बंद करने का ऐलान कर दिया है. यह SRK के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक था.
इस मामले के जानकार लोगों ने बताया कि बायजू से शाहरुख खान की डील 3-4 करोड़ रुपये की सालाना फीस तय गई है. SRK 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके जुड़ने के बाद कंपनी ने काफी ग्रोथ भी की है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने (बायजू) शाहरुख से जुड़े सभी प्रमोशन फिलहाल रोक दिए हैं. इसे इसलिए पीछे खींचना पड़ा क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी उनके बेटे से जुड़े ड्रग मामले को देखते हुए उनके साथ प्रमोशन में नहीं दिखना चाहती. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बायजू ने शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर के रूप में छोड़ने का फैसला किया है, इस सूत्र ने कहा. 'ये विज्ञापन अग्रिम रूप से बुक किए गए थे - जैसा कि प्रक्रिया है - इसलिए उन सभी को रोकने में कुछ समय लगा.'