DHAMTARI-विधायक रहेंगी कल क्षेत्रीय दौरे पर, करेंगी लाखों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

DHAMTARI-विधायक रहेंगी कल क्षेत्रीय दौरे पर, करेंगी लाखों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन।

 धमतरी- क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कल अपने क्षेत्रीय दौरे पर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसके अंतर्गत दोपहर 2:00 बजे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन ग्राम अमलीडीह में करेंगी, तदुपरांत ग्राम मड़ईभाठा में मनीकंचन भवन निर्माण का भूमि पूजन समस्त ग्राम पंचायत एवं जनप्रतिनिधीयों के समक्ष विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। ग्राम मड़ईभाठा में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उसके आश्रित ग्राम में आयोजित अखिल ब्रह्मांड के नायक सच्चिदानंद आनंदकंद भगवान श्री राघवेंद्र सरकार की असीम कृपा से ग्राम मोखा में आयोजित रामधुनी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सम्मिलित होंगे। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, महामंत्री अमर राव सहित कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।



Pages