DHAMTARI- सेहराडबरी के लोकार्पण एवं रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद एवं विधायक - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

DHAMTARI- सेहराडबरी के लोकार्पण एवं रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद एवं विधायक

 

धमतरी-अखिल ब्रह्मांड के नायक सचिदानंद आनंदकंद भगवान श्री राघवेंद्र सरकार की असीम कृपा से ग्राम सेहराडबरी में त्रि-दिवसीय अखंड रामधुनी झांकी प्रतियोगिता का आयोजन के द्वितीय दिवस पर क्षेत्र के महासमुंद सांसद मा. चुन्नीलाल साहू एवं विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंचे। राम कथा समागम में श्रवण कर, शेड निर्माण कार्य का किया गया लोकार्पण कर ग्रामवासीयों को समर्पित किए। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रभु श्री राम के गुणगान करने मात्र से ही हमारा जीवन सफल हो जाता है आने वाले भविष्य में कब के कथाओं का हमारी युवा पीढ़ी को जाना ना सुनो ना समझना अति आवश्यक है नित प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में रामधुनी सम्मेलन जस झांकी सम्मेलन रामायण सम्मेलन जैसे विभिन्न आयोजन क्षेत्र में परस्पर हो रहे हैं जो हमारे आने वाले युवाओं को हमारे धर्म संस्कृति को जानने का उत्तम मार्ग है।

विधायक रंजना साहू ने कहा कि विगत कई वर्षों से ग्राम सेहराडबरी में आनंदकंद भगवान प्रभु राम के कथाओं का प्रवाह हो रहा है, जिससे अंचल धर्म मय एवं भक्ति में दिखाई देती है, सफल आयोजन के लिए मैं समिति को बधाई देती हूं।




 इस अवसर पर दयाराम साहू भा.प्र. मिडिया प्रभारी, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, मंडल महामंत्री मिश्री पटेल, जनपद सदस्य अनिल तिवारी, आमदी मंडल महामंत्री कीर्तन मीनपाल, शहर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रेश्मा शेख, युवा मोर्चा सदस्य वीरेंद्र साहू, किशोर साहू सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।

Pages