रायपुर - त्योहार शुरू होते ही सराफा बाजार में तेजी देखने को मिलती है, ग्राहक भी सोना और चांदी खरीदने के लिए उत्साहित हो जाते हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव के साथ ही अब बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आनी शुरू हो गई है। सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को रायपुर सराफा बाजार में सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 68,050 रुपये रही।
शुक्रवार की अपेक्षा सोना 800 रुपये महंगा हुआ है और चांदी की कीमतों में 1500 रुपये की उछाल आ गई। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव का रुख बना रहेगा। अभी त्योहारी मांग में भी इजाफा हुआ है।