टीवी की Popular actress और Bigg Boss की विनर पति संग पहुँची मालदीव , बिकनी पहन ढाया कहर। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

टीवी की Popular actress और Bigg Boss की विनर पति संग पहुँची मालदीव , बिकनी पहन ढाया कहर।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' की विनर रहीं रुबीना दिलैक इन दिनों मालदीव में हैं. वह अपनी पति और एक्टर अभिनव शुक्ला का बर्थडे (Abhinav Shukla) सेलिब्रेट करने के लिए उनके साथ गईं हैं. अभिनव शुक्ला का 27 सितंबर को 39वां जन्मदिन था. बर्थडे वेकेशन के लिए कपल ने मालदीव को चुना है. इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की और इसकी तस्वीरें रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. यहां हम आपको रुबीना-अभिनव के मालदीव्स वेकेशन की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
 रुबीना दिलैक ने इन तस्वीरों के साथ अपनी फीलिंग भी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'मैं वेकेशन पर हूं, शायद आप मेरे साथ हो रहे कुछ पागलपन को देख सकते हैं.' रुबीना इन तस्वीरों में नियॉन ऑरेंज और ग्रीन बिकिनी में हैं. 
 रुबीना दिलैक की मालदीव वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 
 रुबीना दिलैक बीच पर समुद्र की लहरों के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं. उनके खुले बाल हवा में लहरा रहे हैं. 
रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ स्की राइडिंग को भी एन्जॉय करती हुईं नजर आ रही हैं. स्कि को अभिनव चला रहे हैं जबकि उनके पीछे रुबीना बैठी हुई हैं

 रुबीना दिलैक बिकिनी में काफी सिजलिंग लग रही हैं. उनके चेहरे पर लंबी मुस्कान फैंस का दिल जीत रही है।

 


Pages