DHAMTARI-कीचड़ से लथपथ रोड का होगा कायाकल्प, वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों ने महापौर एवं सभापति और निगम का किया आभार.. - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

DHAMTARI-कीचड़ से लथपथ रोड का होगा कायाकल्प, वार्ड पार्षद और वार्ड वासियों ने महापौर एवं सभापति और निगम का किया आभार..

धमतरी- आज नवागांव वार्ड मे महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह ने वार्ड में-गंगा तालाब के पास गुलाम कादिर घर से राजेश सोनी घर होते जिया घर तक सीसी रोड निर्माण एवं शीतला मंदिर, उमा साहू जहीर सीट घर वाले होते आंगनबाड़ी क्रमांक 2 से मदनलाल महानंदे घर तक सीसी रोड निर्माणकार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,एम आई सी मेम्बर चोवाराम वर्मा और वार्ड वासियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद एव जल विभाग अध्यक्ष अवै श हाशमी ने किया एवं आभार पूर्व पार्षद हब्बीबुन निशा हाशमी ने किया। शीतला मंदिर  रोड एवं आंगनबाड़ी रोड अत्यंत दयनीय स्थिति में था, जिसकी मांग वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से की जा रही थी। वार्ड के उबड़ खाबड़ रोड को सीसी रोड बनवाने और वार्ड के विभिन्न मांग पार्षद अवैश हाशमी ने महापौर के समक्ष रखा। पार्षद की मांगों पर महापौर विजय देवांगन ने स्वीकृति प्रदान किये जिस पर आज महापौर ,सभापति और अतिथियों के द्वारा सी सी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। 

 


जिसके लिए वार्डवासीयों ने नगर पालिक निगम के महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी और नगर पालिक निगम धमतरी टीम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।




इस दौरान गजानंद रजक वार्ड इंजीनियर कमलेश ठाकुर,मनीष साहू,ठेकेदार राजकुमार फुटान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रशीदा बेगम,सहायिका सुशीला टंडन, परमानंद यादव,प्रीत यादव,कुमारी बघेल,शारदा महानंदे,लक्ष्मण साहू,सविता नवरंग,जानकी,लक्ष्मी कोसरे, मदनलाल महानंदे,रेखू ध्रुवंशी,गौर सिंह साहू,शेखनूर कुरैशी,खतिजा बेगम, नीलकंठ साहू,अयान अजहान हाशमी,शकील चिश्ती, रौशन बेगम, प्रमिला साहू निजामुद्दीन,सुशीला टंडन,हसीना बेगम,मंगुल साहू,गीता साहू,शेख फखरुद्दीन पप्पू, गीता मानिकपुरी,सुरेंद्र सिन्हा,शैलेश,सोना,गजानंद, गणेश ओहीत यादव और वार्डवासी उपस्थित थे।

Pages