FRAUD ALERT NEWS- "कौन बनेगा करोड़पति" शो के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, कही आप भी न हो जाए इसके शिकार, रहिये सावधान। - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

FRAUD ALERT NEWS- "कौन बनेगा करोड़पति" शो के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, कही आप भी न हो जाए इसके शिकार, रहिये सावधान।

इन दिनों ऑनलाइन ठगी की वारदात तेजी से बढ़ रही है , मोबाइल पर लोगो को मेसेज भेजकर, कॉल करके उन्हें नगद इनाम जीतने का लालच दिलाकर लाखों ऐंठ लिए जाते हैं और ये धोखाधड़ी इतने सफाई से की जाती है कि आरोपी पकड़ में भी नही आते । अब एक नया धोखाधड़ी का हथकंडा सामने आया है जिसके जाल में बहोत से लोग फंस चुके हैं कही आप भी इसके शिकार न हो जाए दरअसल "कौन बनेगा करोड़पति" शो के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हो रही है। इसके लिए ठग व्हॉट्सएप का सहारा ले रहे हैं। मैसेज भेज लोगों को पैसे जीतने का लालच देकर फंसाया जा रहा है। जिसमें एक ऑडियो क्लिप और ग्राफिक्स के जरिए केबीसी लॉटरी का जिक्र है। इसमें यूजर्स को लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपए जीतने की बात कहीं गई है।
व्हॉट्सएप पर मैसेज ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन के नाम से वायरल किया जा रहा है। इसके साथ एक ऑडियो क्लिप में लॉटरी की जानकारी बताई गई है। ऑडियो में कहा गया है कि मैसेज केबीसी मुंबई ने किया है। यूजर को कंपनी ने लकी ड्रॉ में चुना है। उसके नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है।
फर्जी मैसेज में बताया गया है कि कंपनी ने पांच हजार मोबाइल नंबर्स की लॉटरी निकाली थी। जिसमें आपका नंबर चुना गया है। वहीं उसमें मैनेजर का नंबर भी है। जिससे सिर्फ व्हॉट्सएप कॉल ही कर सकते हैं। जो आगे की प्रोसेस की जानकारी देगा। बता दें इस तरह के मैसेज फर्जी है। कौन बनेगा करोड़पति द्वारा कोई लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन नहीं चलाया जा रहा है। सोनी टीवी ने भी कई बार सोशल मीडिया पर लोगों के लिए अलर्ट  जारी किया है।
तो आप भी इस तरह के फर्जी कॉल,  मेसेज से सावधान रहिये और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचिए

Pages