सोशल मीडिया अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है और लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें सोशल मीडिया ने रातों रात स्टार बना दिया और अलग पहचान दिलाई इनमें से एक है रानू मंडल। और अब रानू मंडल एक बार फिर नए गाने के साथ सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियो में आ गई है रातों रात इंटरनेट स्टार बनीं रानू मंडल अपने एक-दो गाने के बाद गायब सी हो गईं। 2019 में रानू मंडल का एक वीडियो आया था जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती हुई नजर आई थीं। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि हिमेश रेशमिया ने उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो तक बना डाला। हालांकि जितनी जल्दी उन्हें शोहरत मिली उतनी ही जल्दी वह गुमनाम भी हो गईं। अब रानू मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।
दरअसल रानू मंडल पॉपुलर गाना Manike Mage Hithe गाती नजर आईं। वायरल वीडियो में लाल टीशर्ट पहने रानू गाना गा रही हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ लोग यह कहकर रानू मंडल को ट्रोल कर रहे हैं कि फिर से फेमस होने के लिए लौटी हैं। वहीं कुछ ने उनका सपोर्ट किया है कि ऐसे किसी को जज नहीं करना चाहिए।
देखे वीडियो-