-->

DNA UPDATE

VIRUL VIDEO- बेटी पलक संग श्वेता तिवारी ने किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

नई दिल्ली : श्वेता तिवारी की उम्र भले ही 40 पार हो, लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती को देखते हुए यह बात झूठ लगती है. श्वेता को देखकर कोई नहीं कहेगा कि उनकी इतनी बड़ी बेटी और एक बेटा है. श्वेता तिवारी ने जिस तरह से खुद को मेंटेन कर रखा है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट साझा करती रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बेटी पलक तिवारी के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
इस डांस वीडियो को श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्वेता और उनकी बेटी पलक एक गाने पर बड़े ही शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं. दोनों डांस करते हुए बहुत ही क्यूट लग रही हैं. वीडियो में श्वेता को जहां डेनिम शॉर्ट्स और टॉप में देखा जा सकता है, वहीं पलक वन पीस लॉन्ग ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके बेटे रेयांश भी दिखाई दे रहे हैं. श्वेता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरी प्रिंसेस के साथ बर्थडे डांस'. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.