CHHATTISGARH CM BIG DECISION- मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, राष्ट्रगान के साथ अब बच्चे गाएंगे रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन भजन। - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 3 नवंबर 2021

CHHATTISGARH CM BIG DECISION- मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, राष्ट्रगान के साथ अब बच्चे गाएंगे रघुपति राघव राजाराम और वैष्णव जन भजन।



Chhattisgarh:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने बघेल ने ऐलान करते हुए बताया कि अब छत्तीसगढ़ के स्कूलों में राष्ट्रगान के साथ-साथ रघुपति राघव राजा राम और वैष्णव जन भजन का नियमित रूप से गाया जाएगा. प्रदेश में बच्चों के अंदर राष्ट्रीय एकता व समरसता की भावना को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने यह बड़ा निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी दुनिया में बदलते हुए सामाजिक-राजनीतिक परिवेश में गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. आज हमारे जीवन में आवश्यकता इस बात कि है कि इन भजनों के मूल सार को आत्मसाध करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाया जाए. भारत का मूल स्वभाव राष्ट्री एकता और सामाजिक सौहार्द का है. वहीं राजनीति को सेवा का एक माध्यम बनाने के लिए हम सब का एक कर्तव्य है कि हम अभाव ग्रस्त, पीड़ितों, दीन दुखियों की पीड़ा को महसूस कर उनकी हर संभव सहायता करें.इन सब बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है।

Pages