धमतरी- रामबाग चौक में तारक परिवार एवं रेस्ट हाउस के सामने देवान परिवार द्वारा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका श्रवण करने धमतरी नगर के महापौर विजय देवांगन पहुचे। साथ मे एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,कमलेश सोनकर,उपस्थित रहे।
महापौर विजय देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा भगवान श्री कृष्ण की बातों को मानव जीवन में उतारने से जीवन में सार होता है। भागवत ज्ञान से ही जीवन जीने की कला मिलती है।परिवार में मां पिता भाई बहन भाई भतीजा रिश्ते को संबंध बताता है।भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से रूबरू कराना,साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है।