-->

DNA UPDATE

NEW VARIENT-कोरोना का नया वैरिएंट है डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक, मॉर्डना कर रहा बूस्टर डोज़ पर काम।

 साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दहशत का माहौल है। भारत में भी इसे लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की। वहीं दिल्ली सरकार ने विशेषज्ञों से सुझाव मांगा है। इस संबंध में हार्ट और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहन ने एक न्यूज चैनल से ओमिक्रॉन से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं।
डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट साउथ अफ्रीका, बेल्जियम, हांगकांग, बोत्सवाना समेत कई देशों में तेजी से फैल रहा है। यह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक है। ओमिक्रॉन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन पाए गए हैं। जबकि डेल्टा में 15 म्यूटेशन मिले थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन पर निर्भर न रहें। कोविड से बचाव के नियमों का पालन करते रहें। त्रेहन ने कहा, 'इस नए वेरिएंट का पता आरटीपीसीआर से लगाया जा सकता है।'
इधर अमेरिका दवा कंपनी मॉडर्ना ने कहा कि कोरोना वायरस के वेरिएंट में बदलाव की आशंका से पहले दो बूस्टर डोज पर काम कर रही है। वहीं फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, 'उन्हें यह भरोसा नहीं है कि उनकी वैक्सीन ओमीक्रोन के खिलाफ प्रभावी होगी या नहीं।' कंपनी ने वादा किया है कि वह 100 दिन में इस नए वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन विकसित कर देगी।