नई दिल्ली। कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा रहा है। कोरोना के इस नए खतरे को लेकर देशभर में सख्तियां बढ़ाई जा रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सभी अलर्ट पर हैं।
Omicron variant ने देशभर में दहशत का माहौल बना दिया है। इस वैरिएंट से निपटने के लिए जहां लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं वहीं इस खतरे के बीच देश की मायानगरी मुंबई के लिए भी एक चिंता की बात है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में अफ्रीकी देशों से कुल 1000 यात्री मुंबई में लैंड हुए हैं। ये अहम जानकारी BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। बड़ी संख्या में पहुंचे यात्रियों को लेकर उद्धव सरकार भी चिंता बढ़ गई है।
बीएमसी अधिकारी के मुताबिक बीते 15 दिनों में 1000 यात्री मुंबई पहुंच चुके हैं। ये सभी लोग अफ्रीकी देशों से आए हैं। चिंता इसलिए ज्यादा है क्योंकि इन्हीं देशों में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा प्रसार हो रहा है।
सिर्फ 466 का डाटा बीएमसी के पास मुंबई पहुंचे 1000 यात्रियों में से बीएमसी के पास महज 466 लोगों का ही डेटा मौजूद है। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जिन लोगों की अब तक जानकारी नहीं है उनमें से कोई भी अगर संक्रमित हुआ तो वो इस वैरिएंट का फैलाव कर सकता है।
बीएमसी ने अब तक 466 में से 100 लोगों का कोविड टेस्ट करवाया गया है। अब इन लोगों में से जो भी कोविड पॉजिटिव पाया जाएगा, उनकी रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजी जाएगी। इन देशों से आए संक्रमित लोगों को सेवन हिल्स अस्पताल में क्वारनटीन में रखा जाएगा।