सलमान खान अंतिम का प्रमोशन करने गांधी आश्रम अहमदाबाद पहुंचेयह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है अहमदाबाद पहुँचकर उन्होंने गांधी जी का चरखा भी चलाया, और विजिटर्स डायरी में अपने विचार भी लिखे। सोशल मीडिया पर सलमान की इस खास विजिट की फोटोज भी वायरल हो गई हैं। इस बीच उन्हें चरखे से काते हुए सूत का एक बंच गिफ्ट किया गया। जिसे सलमान ने हाथ में लपेट रखा था।
सलमान ने लिखा-"मैं यहां आकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं। मुझे यह बेहद पसंद आया। यह ऐसा सम्मान है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इस जगह को भी। पहली बार चरखा चलाया। ये बहुत ही अमेजिंग है। इसके लिए बहुत सम्मान है। भगवान राष्ट्रपिता गांधी जी की आत्मा को शांति दे। उम्मीद करता हूं यहां फिर से आऊंगा। मैं फिर आऊंगा और बहुत कुछ सीखूंगा। प्यार और सम्मान।"
देखें वीडियो-