-->

DNA UPDATE

ROAD ACCIDENT-राजनांदगांव में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , तीन दोस्तों की मौके पर मौत ...

RAJNANDGAON-   महाराष्ट्र की सीमा से लगे आलकन्हार-औंधी मार्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। औंधी निवासी तीन दोस्त एक ही बाइक पर घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई,   तीन लोगों की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र जाने वाले मुख्य मार्ग में मालवाहक व बाइक की भिड़ंत हो गई।
हादसे में भूपेंद्र श्रीवास्तव और राहुल वाकड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भूनेश्वर सिन्हा को गंभीरावस्था में मानपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों युवक दीपावली के दूसरे दिन गांव से लगे आलकन्हार गांव घूमने जा रहे थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के स्वजन व आसपास के लोग बड़ी संख्या में औंधी स्थित अस्पताल पहुंच गए। पुलिस  मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है