-->

DNA UPDATE

DHAMTARI BREAKING :: हड़ताली सहायक शिक्षकों की खैर नही, 18 सौ से ज्यादा शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस

 

धमतरी : अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिले भर में 18 सौ से ज्यादा सहायक शिक्षकों ने बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए इसके चलते स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई जिला शिक्षा विभाग को पास के ही हाई स्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था के तहत वहां पदस्थ किया गया है वहीं हड़ताली शिक्षकों को नोटिस जारी किया है



उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में 880 प्राथमिक शालाएं संचालित है बीते 2 साल तक कोरोना का संकट रहा जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी कोरोना संक्रमण काल के बाद स्थिति जब सामान्य होने लगी तब राज्य सरकार ने स्कूलों का पट खोल दिया था लेकिन इस बीच सहायक शिक्षकों ने भूपेश सरकार की शिक्षा नीति पर गहरा आघात पहुंचाया है स्कूल खुले महीने भर भी नहीं हुआ था कि धमतरी जिले के अट्ठारह सौ से ज्यादा सहायक शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं इससे छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई चौथे दिन बाद भी जब सहायक शिक्षक स्कूलों में नहीं लौटे तब धमतरी जिले के सहायक जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने हड़ताली सहायक शिक्षकों के नाम पर नोटिस जारी कर दिया है करीब अट्ठारह सौ से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है छत्तीसगढ़ शासन सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत जारी किए गए नोटिस में हड़ताल में जाने वाले सहायक शिक्षकों के आचरण को अनुशासनहीनता बताया गया है इसके चलते उन्हें तत्काल कार्य पर लौटने और कारण बताओ नोटिस का जवाब देने कहा गया है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग की ओर से हड़ताली शिक्षकों पर अनुशासनहीनता के लिए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है