-->

DNA UPDATE

DHAMTARI VIDEO :: पुलिस ने निकाली सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेलमेट जागरूकता बाइक रैली..

 

ज्यादातर रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत बैगर हेलमेट और लापरवाही के चलते होती है धमतरी में पिछले दिनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक हादसे में मौत भी हो चुकी है सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होने लगी है इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर बुधवार को धमतरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दोपहिया वाहन में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नगर निगम महापौर सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे जागरूकता रैली की शुरुआत कोतवाली से हुई जो पूरे शहर में भ्रमण की.




दरअसल बुधवार को धमतरी पुलिस महकमे ने हेलमेट जागरूकता रैली के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी. हेलमेट जागरूकता रैली में महापौर  विजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, यातायात प्रभारी के.देव राजू , थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग ,अर्जुनी प्रभारी गगन वाजपेई,रूद्री प्रभारी विनय पम्मार सुबेदार रेवती वर्मा सहित शहर के जे.सी.आई.एवं रोटरी संस्था के युवाओं ने हिस्सा लिया मोटर सायकल से दोपहिया वाहन में हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई इस दौरान लगभग 35 युवाओं को हेलमेट वितरण भी किया गया। 100 पुलिस बलों के साथ शहर में दो पहिया मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली। निकली जो गांधी मैदान कोतवाली के पास से निकलकर विन्ध्यवासिनी मंदिर होते हुए गोकुलपुर,अंबेडकर चौक,रत्नाबाँधा चौक होते हुए ,मकई चौक,सिहावा चौक,अर्जुनी मोंड़ से वापस सदर बाजार होते हुए गांधी मैदान में समापन किया गया।