धमतरी:: कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज दोपहर को कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कोड़ेबोड़ में स्थित धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजियों की जांच कर गुणवत्तापूर्ण धान लेने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। साथ ही कलेक्टर ने वहां मौजूद किसानों से चर्चा कर गुणवत्तायुक्त धान बेचने की अपील की। उन्होंने यहां पर समुचित स्टेकिंग, चबूतरा, आर्द्रतामापी यंत्र का उपयोग, बारदानों की उपलब्धता एवं भण्डारण सहित विभिन्न आवश्यक सुविधाओं का मुआयना किया। इसके अलावा सही समय पर धान का उठाव सतत् जारी रखने के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।