-->

DNA UPDATE

NEWS-इंदौर में नाईट कर्फ़्यू लागू, सार्वजनिक जगहो पर मास्क न पहनने वालो पर 200 रुपये जुर्माना

देश मे कोरोना के नए वैरिएंट omicron के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिससे सभी राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गयी है  और  ओमिक्रोन को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रही है, इंदौर में भी नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है,  राज्‍य सरकार के रात्रि‍कालीन कर्फ्यू लगाने के निर्णय के बाद इसे रात से इंदौर में भी लागू कर दिया गया है। वहीं इंदौर कलेक्‍टर ने नए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

इसके अनुसार अब मास्क न पहनने वाले लोगों को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने या ठीक से मास्क न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के अलावा विभिन्न नगरीय निकायों के सीएमओ और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत सीईओ को जिम्मेदारी और अधिकार दिए गए हैं।