-->

DNA UPDATE

NEWS-कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष का धमतरी आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत,भूपेश सरकार ने 3 सालों में किसानों के हित में किया नया कीर्तिमान स्थापित :- सुरेंद्र शर्मा।

छत्तीसगढ़ कृषिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने धान खरीदी कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में 35 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है धान खरीदी में अव्यवस्था का हल्ला भाजपाई फैला रहा है। शर्मा का आज दोपहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कार्यालय टिंबर भवन के सामने आगमन हुआ जहाँ कांग्रेसियों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ततपश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में चर्चा करते हुए कहा कि धान खरीदी के लिए टोकन व्यवस्था सोसायटीओं में की गई है 40 दिनों में पूरे किसानों का धान किस ढंग से खरीदा जाएगा यह रूप रेखा तैयार किया गया है।  पहले छोटे किसानों का धान खरीदने की व्यवस्था की उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 35 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है शासन ने 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य बनाया है उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बारदाना को लेकर भाजपा ही हल्ला मचा रहे हैं जबकि प्रत्येक किसानों को बारदाना आसानी से मिल रहा है जहां बारदाना की कमी है वहां किसानों के स्वयं के बारदाने में खरीदकर उन्हें निर्धारित राशि दी जा रही है उन्होंने आगे कहा कि बारदाना तौलाई कस्टम मिलिंग का काम केंद्र सरकार की है। उन्होंने आगे कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के शासन द्वारा किए गए व्यवस्था की प्रशंसा की है और कहा कि पूरे देश में सबसे अच्छी व्यवस्था सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही है उन्होंने आगे कहा कि कृषि मंत्रालय ने माना है कि 1476 रुपए की लागत कृषि में आता है इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करें मंडी टैक्स का विरोध भी भाजपाई ही कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि पाखर धान की खरीदी नहीं हो रही है पर कहा कि अरवा चावल के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पर केंद्र की दबाव है यही कारण है कि निर्धारित स्थिति में धान की खरीदी हो रही है उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विस्तार अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गंभीरता से लेने की बात कही श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सिस्टम को उत्तर प्रदेश में लागू करने पर हम सफल होंगे पहले बुध का गठन किया जिसका बेहतर परिणाम आएगी उत्तर प्रदेश में 403 सीट में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषि कल्याण परिषद के सदस्य महेंद्र कुमार शशि गौर, नंद कुमार पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रकाश जैन, अरविंद दोषी, मदनमोहन खंडेलवाल, हरमिंदर छबड़ा, अशरफ रोकड़िया, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया जिला महामंत्री आलोक जाधव, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, ब्लॉक अध्यक्ष शहर ईश्वर देवांगन, जिला महिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, तनवीर कुरैसी, योगेश शर्मा, सलीम गौस, राजेश ठाकुर, अजय वर्मा, केंद्र कुमार पेनदरिया, वीणा देवांगन, आशुतोष खरे, अम्बर चन्द्राकर, संजय देवांगन, पवन यादव, कुणाल यादव, अंशु सोनी, राजेन्द्र यादव, आकाश यादव, केदार साहू, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।