-->

DNA UPDATE

POLITICS-बुजुर्गो का आशीर्वाद अंगद के पैर के समान सदा अटल और शुभकारी-बृज मोहन अग्रवाल


 भिलाई(चरौदा):-भिलाई चरौदा नगर निगम चुनाव  वार्ड क्र 22 चरौदा-भाठापारा में वरिष्ठ मतदाता सम्मान कार्यक्रम रखा गया।जिसमें मुख्यातिथी चरौदा नगर निगम के मुख्य संचालक  बृज मोहन अग्रवाल रहे।बृज मोहन अग्रवाल  ने कहा कि जहाँ बुजुर्गो का सम्मान होता है वहाँ समृद्धि सदा बने रहती है,अग्रवाल ने कहा मैं पूरे विस्वास से कह सकता हूँ कि बुजर्गो के आशीर्वाद से  वार्ड क्र 22 की प्रत्याशी  निशा राजेश यादव की जीत सुनिश्चित होगी क्योंकि बुजुर्गो का आशीर्वाद अंगद के पैर के समान सदा अटल और शुभकारी होता है।अग्रवाल जी ने आगे कहा कि मेरी सफलता का राज भी मेरे क्षेत्र के बुजुर्गों का आशीर्वाद है।मैं आज बेफिक्री से पार्टी कार्यो के लिए देश के विभिन्न स्थानों में जाकर कार्य कर लेता हूँ ,जैसे अभी आपके वार्ड में आया हूँ उसका कारण भी मेरे बुजुर्ग माता -पिता है, जिनको मैं बता कर निश्चिंत हो कार्य पर निकल जाता हूँ , मुझे घर की कोई चिन्ता ही नही रहती क्योकि मेरे माता-पिता जी घर पर है। बृज मोहन अग्रवाल ने इन अवसर पर राज्य की भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नही है जिसे भूपेश ने ठगा नही आप सभी को देख लो विधानसभा चुनाव में भूपेश ने कहा था हमारी सरकार आएगा तो वृद्धा पेंशन बड़ा कर 1000 रु और 75 वर्ष के बुजुर्गो के लिए 1500 रु दूँगा, अग्रवाल ने उपस्तिथ जन समूह से पूछा किसी को मिला क्या सभी ने एक स्वर में कहा नही,अग्रवाल ने कहा कि भूपेश की नियत में खोट है भूपेश राज के 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उसने अपना वादा   नही निभाया,ऐसे झूठे वादा करने वाले को सबक सिखाना चाहिए आओ हम सब मिल चरौदा नगर निगम में कमल खिलाए और आपकी प्रत्याशी  निशा राजेश यादव को प्रचण्ड मतो से विजयी बनाए। ऐसे शानदार कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए जोन प्रभारी महेंद्र पंडित प्रदेश सयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की बृज मोहन अग्रवाल ने पीठ थपथपाई और पंडित की प्रंशसा की।इस अवसर पर महेंद्र पण्डित ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता व मार्गदर्शक ,रायपुर के अजेय योद्धा 7 बार से लगातार विधायक रहे जनता की सेवा करने वाले हमारे चुनाव संचालक  बृज मोहन अग्रवाल की उपस्तिथी व मार्गदर्शन हमारे जीत का आभार बनेगा।कार्यक्रम की सफलता के लिए वार्ड वाशीयो का आभार व्यक्त करता हूँ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय आचार्य,कैलाश नायक,घनश्यप यादव,रेवाराम साहू,आशीष तांडी, पारश यादव,चन्द्रशेखर साहू,टी टी बेहरा,रोहित साहू,जितेंद्र पांडे,विनोद यादव,शैलेन्द्र सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्तिथ रहे।