धमतरी के कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कम्पोजिट बिल्डिंग में लोगों पर मधुमक्खियों ने जमकर हमला बोल दिया. लोग जान बचाकर भागते नजर आए. फिर भी मधुमक्खियों ने करीब 50 लोगों पर डंक मार दिया. मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. ज्यादा घायल मरीजो को जिला अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार कंपोजिट बिल्डिंग में करीब 11 मधुमक्खियों के भारी भरकम छाते हैं. अचानक मधुमक्खियों के हमले से लोगों में दहशत फैल गई और भागने लगे.
दरअसल सोमवार को धमतरी के प्रशासनिक भवन. कंपोजिट बिल्डिंग में मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया. बिल्डिंग में 16 अलग-अलग सरकारी दफ्तर है. चॉइस सेंटर, बैक और पोस्टऑफिस है. जहाँ लोग अपने काम करवाने आते है. सोमवार को जनदर्शन होने के कारण भीड़ ज्यादा रहती है. इस बिल्डिंग में 11 मधुमक्खियों के छाते भी है. दोपहर 1 से 2 बजे के बीच. अचानक मधुमक्खियां भड़क गई और लोगो पर हमला बोल दिया. जिसे जिधर जगह मिली वो उधर जान बचा कर भागा. आसपास कलेक्टरेट, एसपी ऑफिस और जिला पंचायत भी है. सभी तरफ भगदड़ सी मच गई. इस दौरान करीब 50 लोगो को मधुमक्खियों ने काटा. जिन्हें ज्यादा डंक लगे. उन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भेजना पड़ा.
आपको बता दे कि इस भवन में हमेशा मधुमक्खियों के छाते रहते है. और अक्सर मक्खियां लोगो पर हमला करती रहती है..