-->

DNA UPDATE

NEWS-ग्राम हरफतराई एवं सेहराडबरी में सतनाम समाज द्वारा घासीदास जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में पहुंची विधायक

धमतरी- मानवता के पुजारी संत शिरोमणी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज ग्राम हरफ़तराई एवं सेहराडबरी में युवा मंच द्वारा भव्य सतनाम संदेश यात्रा का आयोजन किया गया,  जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

मुख्य रूप से क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रँजना डीपेंद्र साहू उपस्थित होकर समाज जनों को बाबा घासीदास जयन्ती की बधाई देते हुए गुरु घासीदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में जीवन यापन के बाद भी सत्य के मार्ग पर चलकर सर्व समाज को सन्देश दे गए, हमारे लिये गुरु घासीदास जी अनन्तकाल तक प्रेरणाश्रोत रहेंगे। समाज अपने अतीत से प्रेरणा ले तो समाज के उत्थान को कोई नही रोक सकता। प्रियंका सिन्हा पूर्व जनपद अध्यक्ष ने बाबा जी के सन्देश को आडम्बर मुक्त धर्म की संज्ञा दी और कहा कि हिन्दू धर्म मे धर्म की व्याख्या सत्कर्म से है, जो बाबा जी के सन्देश में निहित है आगे सामाजिक विकास एवं जागृति में महिलाओं के योगदान कि अधिक अपेक्षा रहती है। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, ममता सिन्हा, नीलू रजक, विनोद डिंडोल्कर, प्रकाश पाटले, धर्मेन्द्र बंजारे, राजीव सिन्हा, किशोर कुमार साहू, पुनीत बंजारे, बेदु डिंडोल्कर, गनपत डिंडोल्कर, अरुण पारस एवं सामाजिक पदाधिकारी गण, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।