-->

DNA UPDATE

VIDEO- अनाथ बच्चों से मिलने अनाथालय पहुँची शहनाज़ गिल, वीडियो हुआ वायरल।

 अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक दुनिया छोड़ जाने से उनके फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं और ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी करीबी समय बिताने वाली शहनाज गिल अब बड़ी मुश्किल से खुद को संभाल पा रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बेहद बुरे दौर से गुजरी शहनाज गिल ने खुद को घर में कैद कर लिया था, लेकिन अब लंबे समय बाद उन्होंने अपना कुछ समय अमृतसर में अनाथ बच्चों के साथ बिताया। 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल को हाल ही में अमृतसर के एक अनाथालय में देखा गया। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के कुछ समय बाद शहनाज गिल को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। 
शहनाज गिल अमृतसर के पिंगलवाड़ा इलाके में स्थित अनाथालय के बच्चों से मिलने पहुंची थी और शहनाज ने इस दौरान अनाथ बच्चों के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा और गेम भी खेला। वीडियो में शहनाज खुश नजर आ रही थी। जिसे देखकर फैंस ने भी रिएक्शन आए। एक फैंस ने लिखा कि "उनकी मुस्कान देखकर बहुत अच्छा लगा। भगवान उन्हें आशीर्वाद दें। वहीं एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि "वह एक रत्न है। उसकी मुस्कान मेरे लिए बहुत मायने रखती है।"