-->

DNA UPDATE

VIDEO- सलमान खान के साथ डांस करते हुए जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया वीडियो ,फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पांस

जेनेलिया डिसूजा ने भले ही फिल्मों में काम करना बंद कर दिया हो, लेकिन अपने स्टाइल से आज भी लोगों को दीवाना बना देती हैं। ये सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनके पोस्ट काफी पसंद किए जाते हैं। जेनेलिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो पोस्ट करने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है। जेनेलिया ने सलमान खान के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है, 
जिसमें दोनों ने काफी फनी और मस्त डांस किया है। इस वीडियो में उन्होंने ऐसे फनी स्टेप्स किये हैं, कि सलमान भी हंसते नजर आ रहे हैं। जेनेलिया के इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर फैंस के ढेरों कमेंट आ रहे हैं।
दरअसल, सलमान के बर्थडे के दिन जेनेलिया डिसूजा अपने अंदाज में सलमान खान को बधाई दी है। जेनेलिया ने सलमान खान के साथ डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 'आप सबसे बड़े दिल वाले हो, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर करे आपको दुनिया की सारी खुशियां नसीब हो, आपको प्यार और बेहतर स्वास्थ्य मिले। हम सभी आपको बहुत प्यार करते हैं।' जेनेलिया का ये मैसेज और वीडियो सलमान के फैंस को खूब पसंद आ रहा है.