-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-पूजा यादव बनी अभाविप धमतरी जिला संयोजक ......



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रदेश अधिवेशन 14 एवं 15 मार्च को धमतरी में आयोजित किया गया। दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता आए हुए थे । 



विद्यार्थी परिषद के कार्य पद्धति सैद्धांतिक भूमिका क्या है, प्रांत अध्यक्ष ने प्रस्ताविकी भाषण के माध्यम से बताया। अभाविप का प्रांत अभ्यास वर्ग प्रति वर्ष जून माह में संपन्न होता था । कोविड जैसी महामारी के चलते यह अभ्यास वर्ग सितंबर माह में संपन्न रायगढ़ में सम्पन्न हुआ था । उसके बाद प्रदेश अधिवेशन को भी जनवरी माह में आयोजित करना था , यह अधिवेशन भी धमतरी में अभी मार्च में सम्पन्न हो रहा है । कोविड महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है।


ऐसे समय में भी विद्यार्थी परिषद द्वारा अलग-अलग प्रकार से ब्लड डोनेशन, प्लाजमा डोनेशन, सुखा राशन वितरण, पशु पक्षी के लिए भोजन की व्यवस्था एवं ऐसे सभी कार्य विद्यार्थी परिषद के द्वारा किया गया जिसकी आवश्यकता देश को समय-समय पर रही है।


यह प्रदेश अधिवेशन छ: सत्रों में चला जिसमें अलग-अलग क्षेत्र से आए अखिल भारतीय अधिकारियों का सानिध्य छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।


इस अधिवेशन में अभाविप धमतरी जिले के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। अधिवेशन के अंतिम दिन एवं अंतिम सत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश की नवीन घोषणाएं की गई, जिसमें अभाविप महासमुंद विभाग के विभाग छात्रा कार्य प्रमुख के रूप में रुपाली सोनी, धमतरी जिला संयोजक के रूप में पूजा यादव को एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष यादव,खुबचंद साहू, वैशाली प्रजापति, मनीष साहू को प्राप्त हुआ, इन सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर संगठन कार्य को एक नई गति प्रदान करने का प्रयास करेंगे।