DHAMTARI:-समाज कल्याण विभाग में दिए गए आवेदन पर हुई फौरन कार्रवाई,श्रवण यंत्र पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:-समाज कल्याण विभाग में दिए गए आवेदन पर हुई फौरन कार्रवाई,श्रवण यंत्र पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे

 


धमतरी:: रतन लाल अग्रवाल और  कल्याण सिंह साहू आज काफी खुश हैं। वजह है अब उन्हें सुनने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। दरअसल शांति कॉलोनी धमतरी निवासी 80 वर्षीय  रतनलाल अग्रवाल और मगरलोड तहसील के 72 वर्षीय  कल्याण सिंह साहू 40-40 प्रतिशत श्रवणबाधित हैं। उन्होंने आज समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचकर श्रवण यंत्र प्रदाय करने आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन पर फौरी कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों बुजुर्गों को तत्काल श्रवण यंत्र विभाग द्वारा प्रदाय किया गया। श्रवण बाधित दोनों बुजुर्गों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए समाज कल्याण विभाग का साधुवाद किया और कहा कि श्रवणयंत्र मिलने से अब उन्हें सुनने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Pages