धमतरी- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ धमतरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह माडल इंग्लिश स्कूल धमतरी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रंजना डीपेन्द्र साहू विधायक धमतरी विधान सभा क्षेत्र उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी. आर. गजेन्द्र ने की। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान स्काउट गाइड्स संघ के द्वारा किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक द्वारा शपथ दिलाई गई। विधायक द्वारा शपथ ग्रहण उपरांत कहा कि स्काउट गाइड्स बच्चों से लेकर बड़ों तक के उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है, युवा लोगों की शारीरिक मानसिक, आध्यात्मिक विकास का समर्थन स्काउट गाइड करता है। इसमें अनुशासनशील, साहसी, मन वचन और कर्म की शुद्धता आदि होती है। स्काउट गाइड के द्वारा युवाओं के संपूर्ण जिम्मेदार नागरिक बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी. आर गजेंद्र ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर जिला संघ अध्यक्ष विनोद पांडेय, उमेश वशिष्ठ, अनिता घोरपडे, मनहरण चौधरी, प्राचार्य नीता सालोमन, प्रशिक्षण आयुक्त जीवनलाल साहू, जिला संगठक नेमलाल गंगेले, मंजूषा साहू उपस्थित रहे। नेतूराम यादव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, दीपक लोढे, संतोष दीवान, मंजूषा साहू, प्राची सोनी, अनिता यादव। चेयरमेन विजय कुमार साहू आदि ने शपथ ग्रहण किया। साथ ही आजीवन सदस्य प्रतिनिधि दिनेश पाण्डे, अवनेन्द्र साहू ने भी शपथ ग्रहण किया। स्काऊट गाईड के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान करने वाले 03 स्काऊट एवं 03 गाईड का सम्मान किया गया। शा.प्रा.शा. झिरिया के शिक्षक सोहनलाल साहू, डी ओ सी गाईड मंजूषा साहू, शाउमावि भोथली, डोलेश्वरी साहू, शा उ मा वि गोपालपुरी रजनी जगताप शाउमावि रूद्री , हेमंत साहू शा उ मावि कुर्रा, वीरेन्द्र कुमार सिन्हा हजारी लाल जैन शाउमावि गोपालपुरी। कार्यक्रम में पूर्व जिला सचिव योगेश्वर साहू, मोहन सोनी, सत्यम पुरी गोस्वामी सहयोजित सदस्य, प्रीतम साहू, राबर्ट मैडम, आशा साहू, दुवेन्द्र मंडावी, हीना भेंसले सहित बड़ी संख्या में स्काऊट गाईड छात्र एवम् माडल स्कूल की संगीत टीम उपस्थित रहे। विधायक महोदया ने सभी पदाधिकारीयो एवम् शिक्षक शिक्षिकाओ को बधाई दी ।कार्यक्रम का संचालन मोहित राम बनपेला सचिव स्थानीय संघ धमतरी ने प्रेरणा गीत से किया।
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

Home
Unlabelled
NEWS:- मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में भारत स्काउटस एंड गाइड्स संघ के नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह विधायक के आतिथ्य में हुआ सम्पन्न।
NEWS:- मॉडल इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में भारत स्काउटस एंड गाइड्स संघ के नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह विधायक के आतिथ्य में हुआ सम्पन्न।
Share This

About देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार