अपने यूनिक एंटरटेनमेंट स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत एक बार फिर अपने पति को लेकर सुर्खियों में हैं. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले उन्होंने रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया था. मगर अब ऐसा लग रहा है कि राखी अपने पति को भुला नहीं पा रही हैं.

दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि राखी का लेटेस्ट पोस्ट कह रहा है. राखी ने रितेश की तस्वीरों से भरी एक वीडियो शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में 'बेवफा तेरा मासूम चेहरा' गाना बज रहा है. राखी की यह पोस्ट न सिर्फ धड़ल्ले से वायरल हो रही है बल्कि यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तुम्हारा पति था ही नहीं.' दूसरे ने लिखा, 'ये क्या ड्रामा चल रहा है'.
तीसरे यूजर ने लिखा, 'राखी पर भरोसा नहीं किया जा सकता...अफसाना की शादी में तो बहुत खुश लग रही थी, लेकिन अब पति याद आ रहा है.'