धमतरी -: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज अपना चौथा आम बजट पेश किया जिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा यह सरकार घोषणा बहुत सी करती है मगर उन के क्या हालात हैं मैं वह जनता के समक्ष है,इस सरकार की केवल दो ही उपलब्धि है,झूठी घोषणा करना और वादाखिलाफी करना,भूपेश सरकार का चौथा बजट भी पिछले तीन बजट की तरह निराशा उत्पन्न करने वाला रहा है,केवल आंकड़ों का मायाजाल और झूठ का पुलिंदा है यह बजट,इस बजट से गाँव, गरीब, मजदूर, किसान, युवा और व्यापारी वर्ग को हताशा मिली है। विधानसभा चुनाव के 3 वर्ष से ज़्यादा का समय बीत जानें के बाद भी प्रदेश में जमीनी कार्य नज़र नहीं आ रहे हैं। जनता से किए गए सभी वादे खोखले साबित हुए हैं।
भाजपा आईटी सेल जिला सह संयोजक देवेश अग्रवाल ने कहा
शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे विभागों में घोषणायें तो खूब करते हैं, लेकिन अभी भी बुनियादी ढांचे को विकसित करने के ईमानदार प्रयास नहीं हुये। कक्षा-कक्ष, पेयजल,लाइब्रेरी, प्रयोगशाला जैसी सामान्य सुविधायें नहीं हैं,अनेक विद्यालयों में विषयों एवं विषय अध्यापकों की कमी है। उसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भी सामान्य आधारभूत सुविधाओं की कमी है।