धमतरी जिले में अलग-अलग कालोनी के सुने मकानों में चोरी करने वाले चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जानकारी के अनुसार पिछले दिनों होली के समय 4 सूने मकानों में लाखों की जेवरात और नगदी रकम पार हुए थे पीड़ितों की शिकायत के बाद सायबर टीम और कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से नगदी और सोने-चांदी समेत 12 लाख 60 हजार के समान बरामद किए है साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त औजार भी जब्त किया गया है फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार 18 और 19 मार्च की दरम्यानी रात धमतरी जिले के 4 जगहों में सुने मकान में चोरी की घटना हुई थी जहां घर के लोग होली त्यौहार के चलते बाहर गए हुए थे.अर्जुन रेसीडेंसी, कृष्ण वृन्दावन और वंदना विहार कालोनी के चार मकानों में ताला तोड़कर सोने चांदी समेत नगदी रकम पार हो गया था पीड़ितों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद एसपी के निर्देशन में साइबर और कोतवाली की टीम ने रफत अली उर्फ पप्पू और तहजीब खान निवासी अल्लापुर जिला बधायूं यूपी के रहने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से नगदी और सोने-चांदी समेत 12 लाख 60 हजार के समान बरामद किए गये है साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त औजार भी जब्त किया गया है
उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी निरीक्षक भावेश गौतम ,उनि. रमेश साहू,सहा उप निरी.अनिल यदु आर .कमल जोशी , धीरज डड़सेना , दीपक साहू , मुकेश मिश्रा , आनंद कटकवार , झमेल सिंह राजपूत , सितलेश पटेल , कृष्ण कन्हैया पाटिल,नितेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है