बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी द्वारा 24 मार्च को शहर के अंबेडकर चौक में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर बसपा ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दामों पर वैट कम करना चाहिए ताकि आम आदमी को राहत मिल सके अभी हाल में ही पांच राज्यों के चुनाव संपन्न होने पर सरकार से पेट्रोलियम कंपनियां अपना चुनावी चंदा को वापस लेने का यही तरीका है बसपा नेत्री कविता नेताम ने बताया कि सरकार का पेट्रोलियम कंपनियों पर कोई नियंत्रण नहीं है जिसके वजह से ये लोग मनमानी कर रहे हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी अध्यक्ष आशीष रात्रे जिला जोन प्रभारी ईश्वर नारंग जिला महासचिव अशोक मेश्राम,आर पी संभाकर जितेंद्र पटेल,केकचंद बघेल जिला कोषाध्यक्ष, रेवती साहू शहर उपाध्यक्ष, योगेश्वर सिंह चौहान, रुपेन्द्र साहु , रामलाल रामटेके,हनु तांडी, लालचंद पटेल, राधे सिन्हा, रामनाथ अंसारी विधानसभा अध्यक्ष कुरुद, बल्देव कोषरे, नंदकुमार बंजारे, भूषण देशलहरे, वैभव जगने युवा नेता, उषा साहू,ईश्वरीय यादव, प्रमिला धुव्र, लक्ष्मी धालेन्द, महेश्वरी पटेल, सेवन्तीन साहू, मीणा साहू, मौजूद थे