नई दिल्ली: एक बार फिर से शादी-ब्याह का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. अब शादी वाले घरों सोने चांदी के गहनों की खरीददारी भी की जाएगी. ऐसे में अगर आप सस्ते भाव में सोना खरीदना चाहते हैं, या फिर ऐसे लोग जो गोल्ड और सिल्वर की खरादारी करने का मन बना रहे हैं, तो आप सोना महंगा होने से पहले सस्ते दामों में खरीद सकते हैं, साथ ही सोने में निवेश करने के लिए भी सुनहरा अवसर है. पिछले कुछ दिनों में सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में आप आज का भाव जान लीजिए. आपको बता दें कि कल जो सोने के दाम थे आज भी वही हैं. सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया, इसलिए देरी ना करते हुए आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 48,420 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,840 प्रति 10 ग्राम हैं.
वहीं अगर बात करें चांदी कि तो बुधवार तक जो चांदी 73,400 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज गुरुवार रुपये 71,900 के हिसाब से बिकेगी.