छ. ग. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के संगठक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में विश्व जल दिवस 22 मार्च पर ग्राम मेघा स्कूल प्रांगण में रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू एवं वॉलिंटियर के द्वारा जल ही जीवन है,पानी के एक एक बूंद की उपयोगिता, हमारे लिए जल कितना महत्वपूर्ण, मूल्यवान पानी अपने लिए कितने जरुरी है, पानी के बर्बादी को रोकना है, आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना है आदि थीम पर रेडक्रास ने विभन्न स्लोगन , के द्वारा पानी का हमेशा करे सम्मान, तभी बनेगा हर देश महान. जल को बचाने का करो जतन, जीवन का है अमूल्य रत्न.,, जल है तो कल है, जल ही जीवन है नारे के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही जल दिवस पर जल बचाने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के वॉलिंटियर द्वारा विद्यालय प्रांगण एवं आसपास की साफ सफाई की गई एवं पेड़ पौधों में पानी डाला गया l जिसमें वॉलिंटियर शाहिद खान , शैलेंद्र कुमार , यशवंत पटेल, भावना, डिंपल, खुशबू, नीलम, हेमलता, दीक्षा, टुकेश्वरी एवं शिक्षक दिलीप कुमार साहू देवनाथ साहू, रामानंद डेहरिया, विद्या साहू ,कीर्ति लता, एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा।