-->

DNA UPDATE

Suicide news:- प्रेमी जोड़े ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस।

बिलासपुर। सोमवार की शाम पेंड्रा क्षेत्र के बस्तीबगरा के पीपर बहरा जंगल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जंगल से मवेशी चराकर लौट रहे ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। शाम होने के कारण पुलिस ने शव की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात कर दिया। मंगलवार की सुबह शव कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। इसमें पता चला कि युवती पास के रामगढ़ की रहने वाली है। 
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पीपरबहरा में रहने वाला महेश राम कुशराम(25) का पास के गांव रामगढ़ रहने वाली निरसिया कंवर(23) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्टूबर माह में दोनों भागकर हैदराबाद चले गए। वहां दोनों साथ रह रहे थे। होली पर्व के लिए 11 मार्च को दोनों ग्राम रामगढ़ आए। यहां लड़की के परिवार वालों ने दोनों को नहीं अपनाया। इसके बाद वे हैदराबाद जाने की बात कहकर चले गए। फिर दोनों की कोई खबर नहीं मिली। सोमवार की पीपर बहरा के जंगल में मवेशी चराकर लौट रहे ग्रामीणों ने दोनों का शव फांसी के फंदे पर झूलते देखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में स्वजन से पूछताछ कर रही है।