-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी के हाथों लावन्या को मिली व्हील चेयर....

 धमतरी:-  कुरूद तहसील के ग्राम मरौद निवासी पेशे से मजदूर हरीश कुमार लहरे की नौ साल की बेटी कुमारी लावन्या लहरे को 60 प्रतिशत मानसिक मंदता है। साथ ही वह दोनों पैरों से चल भी नहीं सकती। इसके मद्देनजर पिता हरीश कुमार लहरे ने समाज कल्याण विभाग में आज आवेदन प्रस्तुत किया। विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्ची को व्हील चेयर प्रदाय किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी के हाथों बच्ची लावन्या को उक्त व्हील चेयर सौंपा गया।  हरीश कुमार खुश होकर विभागीय योजना की प्रशंसा करते हैं, जिसके कारण अब पुत्री कुमारी लावन्या को व्हील चेयर मिली, जो उसके लिए काफ़ी उपयोगी सिद्ध होगा।