-->

DNA UPDATE

NEWS:- आवास की मांग के लिए धरने पर बैठे पार्षदों की आवाज़ को विधानसभा के शून्यकाल में विधायक ने किया बुलंद

 



छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा के 13 वें सत्र में शून्यकाल के दौरान धमतरी विधायक रंजना साहू ने बहुत समय से लंबित प्रधानमंत्री आवास एवं रेलवे प्रभावितों के लिए निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास के रुके हुए कार्य को बहुत ही गंभीरता से सदन में रखा,जनता के इस महत्वपूर्ण विषयों की मांग को लेकर भाजपा के पार्षदगण धरने पर बैठे हैं

हितग्राहियों,प्रभावितों एवं पार्षदों की आवाज़ को बुलंद करते हुए विधायक रंजना साहू ने सदन में कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धमतरी के दानीटोला में बनने वाले बहुमंजिला आवास का कार्य रुका होने के कारण रेल्वे प्रभावितों लगभग 400 परिवारों सहित हितग्राहियों को 1 वर्ष से प्रतीक्षा करनी पड़ रही है जिसकी वजह से छत के बिना अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है,एक ओर प्रधानमंत्री जी ने आवास की व्यवस्था कर पूरे देश के गरीबों को छत देने का प्रयास कर रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ में इस योजना का लाभ पाने लोग तरस गए हैं,ठेकेदार द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ कर चले जाने से लगातार विलम्ब हो रहा है जिसकी आवाज़ लगातार स्थानीय स्तर पर पार्षदों द्वारा उठाया जा रहा है जिसमें अभी तक निगम प्रशासन से कोई ध्यान नहीं दिया है और वर्तमान में हमारे भाजपा के पार्षदगण उक्त मांगों को लेकर निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास के समक्ष धरने पर बैठे हैं,अकर्मण्यता एवं निष्क्रियता की पराकाष्ठा लाँघ चुकी यह सरकार लगातार गरीबों वंचितों के हितों से कुठाराघात कर रही है,विधायक ने मांग करते हुए कहा कार्य में बाधक नगर निगम की जवाबदारी सुनिश्चित की जाए और रेल्वे प्रभावितों सहित छत के लिए तरस रहे हितग्राहियों की मांग को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए रुके हुए निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराया जाए।