राजस्थान में बिजली संकट समाप्त हुआ है. लंबे समय से चल रहे कोयला विवाद अब सुलझ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने राजस्थान के बिजली प्लांट के लिए कोयला खनन की अनुमति दे दी है. शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रायपुर में सीएम भूपेश बघेल से मिलकर कोयला खनन की अनुमति के लिए मांग की थी. दरअसल छत्तीसगढ़ शासन ने राजथान सरकार को परसा ईस्ट-केते बासेन कोयला खदान के दूसरे चरण के तहत 1136 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन की अनुमति दे दी है.
विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी 2022 को भारत सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की तरफ से सरगुजा जिले के परसा ईस्ट-केते बासेन से कोयला खनन के लिए अनुमति दी गई है. 26 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन ने जिला कलेक्टर और जिला वनमंडलाधिकारी को केंद्र के अनुमति के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दे दिया है. इसके बाद अब जिला कलेक्टर और जिला वनमंडलाधिकारी शर्तों का पालन सुनिश्चित किए जाने पर ही खनन प्रारंभ करने के संबंध में अंतिम फैसला लेंगे.