-->

DNA UPDATE

NEWS:- पुलिस ने बचाई फाँसी लगा रही युवती की जान, पढिये पूरी खबर।

छिंदवाड़ा:: किसी मनचले से परेशान युवती अपने कमरे को बंद कर फांसी लगा रही थी। खिड़की से उसके पिता ने देख लिया और मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने भी समय पर पहुंचकर बिना कोई विलंब किए युवती को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया।

यह हादसा छिन्दवाड़ा शहर के इएलसी चौक के पास का है कल एक व्यक्ति चौक पर चिल्लाने लगा कि मेरी बेटी को बचाओ। यह सुनकर चौक में तैनात एएसआई उषा जावरकर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल पंहुची और दीवार तोड़कर युवती की जान बचाई।
घटना के समय उसकी मां घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने दीवार तोड़कर एक बच्चे को कमरे में प्रवेश कराया और दरवाजा खोलकर रस्सी से झूल रही युवती को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार किसी मोहित नाम के लड़के द्वारा इस युवती को कुछ कहा गया था जिसके बाद वह घातक कदम उठा रही थी। युवती का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। युवती को आखिर ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा इसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।