-->

DNA UPDATE

RAIPUR CRIME:-गाड़ी हटाने के झगड़े को लेकर बदमाशों ने किया युवक का अपहरण व मारपीट,आरोपित हुए गिरफ्तार।

राजधानी में रोड से गाड़ी हटाने के विवाद पर युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। जहाँ चार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर ले गए और मारपीट की।
 तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज  कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अपहरण की घटना के बाद देररात तक थाने में गहमा-गहमी बनी रही।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुंडहर चौक के पास रविवार देररात आशीष यादव का बदमाशों के साथ कार साइड करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आशीष यादव अपनी आल्टो कार व आरोपित क्रेटा कार में सवार थे। फुंडहर चौक में दोनों में विवाद मारपीट के बाद अपने दोस्तों के साथ कटोरा तालाब चला गया। जिसका आरोपितयों ने पीछा किया।


कटोरा तालाब के पास कार को रोक आरोपियों ने की हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आशीष यादव को जबरदस्ती अपनी कार में बैठकार वीआइपी रोड फुंडहर लेकर गए। पुलिस को घटना की सूचना मिले ही तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रार्थी को सकुशल बचाया। वहीं मौके से ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक आरोपित मौके से फरार हो गया था जिसे देररात गिरफ्तार किया गया।