-->

DNA UPDATE

ROAD ACCIDENT:-दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहे थे गांव,सड़क हादसे में गवा दी जान

उदयपुर:- इन दिनों युवाओं को रेसिंग बाइक का काफी क्रेज चढ़ा हुआ है जिससे दुर्घटनाओं में जान भी जा रही है. ऐसा ही दर्दनाक हादसा राजस्थान के उदयपुर में हुआ जिसमें दो बचपन के दोस्तों की जान चली गई. जबकि रात को पिता ने बाइक से आने के लिए मना भी किया था फिर भी दोनों दोस्त निकले और हादसे का शिकार हुए. 
दोनों मृतक उदयपुर शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. अपने दोस्त के जन्मदिन को मनाने के लिए अपने गांव आ रहे थे. उन्होंने अपने पिता को बाइक से गांव आने को कहा, तो पिता ने कहा कि होली का त्यौहार है बेटा, रास्ता भी ख़राब है, बाइक से ना आना. फिर भी दोनों बिना बताए बाइक से निकले.


चौकाने वाली बात यह रही कि हादसा उदयपुर जिले के फलासिया क्षेत्र में उस जगह हुआ जहां रात में कोई आता-जाता नहीं है. संभावना जताई का रही है कि दोनों युवक हादसे के बाद ( 20 साल के चिराग),( 21 साल का दीपक )करीब एक घंटे तक तड़पते रहे लेकिन कोई मदद को नहीं मिला.
फिर हादसे के कुछ समय बाद उधर से गुजर रही हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट के सदस्यों ने जब गहरे गड्ढे में बाइक की हेडलाइट व इंडिकेटर जलते देखे तो आशंका होने पर नीचे उतरे, जहां दोनों युवकों के शव पड़े थे. टीम ने दोनों युवकों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया व उनकी जेब से मिले पहचान पत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी.
                 मृतक