-->

DNA UPDATE

Bank new timing:- बदल गया बैंक खुलने का समय, आज से लागू हुए नए नियम।

​बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. अब आपको बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए 1 घंटे एक्स्ट्रा समय मिलेगा. आरबीआई ने आज यानी18 अप्रैल 2022 से बाजार के कारोबारी समय से लेकर बैंक तक के समय में बदलाव कर दिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 4 दिन बैंक बंद रहने के बाद 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. सोमवार से बैंक सुबह 9 बजे ही खुल जाएंगे.

हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस हिसाब से बैंकों के कामकाज में एक घंटा और जुड़ गया हैं. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं. ऐसे में, आरबीआई यह सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू कर रहा है.

आरबीआई ने अपनी विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन अब बदले हुए समय के साथ ही हो पाएगा. 18 अप्रैल 2022 से, विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो आदि सहित विदेशी मुद्रा (FCY)/ भारतीय रुपया (INR) ट्रेडों जैसे RBI विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग अपने पूर्व-कोविड समय यानी सुबह 10 बजे के बजाय 9:00 बजे सुबह से शुरू होगी.