-->

DNA UPDATE

BOLLYWOOD:- करीना और करिश्मा ने भाभी आलिया का जोरोशोरो से किया स्वागत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर।


Mumbai:: आलिया रणबीर की शादी में उनकी ननदें सुर्खियों में रहीं. करीना और करिश्मा भाई की शादी की हर फंक्शन को इंज्वॉय करती दिखीं. रणवीर उनके अंकल के बेटे हैं और फैमिली में काफी लाडले हैं. करीना और करिश्मा ने शादी की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और नई भाभी आलिया का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लिखा है. हमारे परिवार में स्वागत है आलिया.
करिश्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह आलिया और रणबीर को साथ मुस्कराते हुए फोटो के लिए पोज दे रही हैं. करिश्मा ने फोटो को कैप्शन दिया है, ‘इस ख़ूबसूरत कपल को बधाई. आप दोनों पूरी लाइफ एक दूसरे के साथ खुश रहे. कामना करती हूं. साथ ही उन्होंने हैसटैग लिखा है #familylove #merebhaikishaadihai.