धमतरी जिले में हाथियों का आतंक जारी है लगातार दो दिनों में 3 लोगो को बेरहमी से मौत हाथी के हमले से हो चुकी है जानकारी के अनुसार झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला है महिला रात में शौच के लिए गयी हुई थी तभी हाथी ने कुचलकर मार डाला है घटना सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल की बताई जा रही है जहां महिला की लाश मिली है फिलहाल वनविभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है बता दें कि एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार दिया था जिसमे महिला और पुरूष की लाश मिली थी
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा से हाथियों का सिकाशेर दल आया है इसमें 30 हाथी हैं इसमें 2 हाथी अलग हो गए है बताया जा रहा है कि इन्ही हाथी ने लोगों को मौत के घाट उतार रहा है वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल कक्ष कामांक 352 में सुखबाई कमार पिता राम सिंह कमार 24 वर्ष की लाश घर से 100 मीटर दुरी खेत मे मिली है बताया गया कि महिला रात में शौच करने घर से निकली हुई थी तभी हाथी ने हमला कर दिया है ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और वनविभाग को दी मौके पर दोनों टीम पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई है
बहरहाल इस घटना के बाद हाथियों की दहशत ग्रामीणों में है वही वनविभाग की टीम ग्रामीणों को जंगल में जाने से रोकने के लिए मुनादी करा रही है


