-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 पहला चरण 04 अप्रैल से


धमतरी :: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मिशन इन्द्रधनुष अभियान 4.0 के पहले चरण का शुभारंभ आगामी चार अप्रैल को किया जाएगा। सोमवार से रविवार, एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 44 सत्र आयोजित कर टीकाकरण से छूटे हुए जिले के शून्य से दो साल तक के लक्षित 54 बच्चे और 18 गर्भवती माताओं का टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि अभियान के तहत जहां शून्य से दो साल तक के बच्चों को बी.सी.जी., हेपेटाइटिस बी., ओपीव्ही, आईपीव्ही, पेन्टावेलेंट, पीसीव्ही, रोटा वायरस, एमआर, जेई, डीपीटी का टीकाकरण और विटामिन ’ए’ की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं गर्भवती माताओं को टी.डी. का टीका लगाया जाएगा। यह टीका बच्चों और गर्भवती माताओं को विभिन्न तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखेगा