धमतरी जिले के बोराई पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के उपर एक और बड़ी कार्यवाही की गई है तीन अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से 90 किलो 800 ग्राम गांजा कुल किमत करीब 18 लाख रूपया एवं प्रयुक्त एक सफेद XUV 300 कार कीमती करीबन 6 लाख रूपया, दो नग मोबाईल फोन कीमत करीब 15000 रूपया बरामद किया गया है जब्त सामानों की कीमत 24 लाख 15 हजार रूपये बताये जा रहे है बता दें कि पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर सीमावर्ती थानों में लगातार अवैध शराब, गांजे,धान परिवहन एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है धमतरी पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही जारी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग का XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पुछने पर गौरव राठी पिता उदयवीर राठी उम्र 27 वर्ष दुधाहेरी थाना मन्सुरपुर जिला मुजफ्फर नगर (उ०प्र०) लवि कमार पिता संजीव कमार उम्र 26 वर्ष तिलोरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फर नगर (उ०प्र०) राकेश कुमार पिता स्व.यशपाल,उम्र 38 वर्ष घटायन ,थाना जानसठ,जिला-मुजफ्फर नगर (उ०प्र०) का होना बताया गया, कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर एवं पीछे सीट के सामने अलग अलग छोटे बड़े पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था । जप्ती सामान-उक्त गांजा कुल 90 किलो 800 ग्राम कीमती करीबन 18 लाख रूपया मिला तथा एक सफेद रंग का XUV 300 कार क्रमांक UP 12 BF 4632 कार कीमती करीबन 06 लाख रूपया दो नग मोबाईल फोन किमती करीबन 15000/- रूपया आरोपीयों से मिला टोटल जुमला कीमती करीबन 24,15000/- रूपया को जप्त किया गया, पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे विशाखापटनम (आन्ध्र प्रदेश) से मुजफ्फर नगर (उ०प्र०) गांजा लेकर जा रहे थे। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगलकिशोर नाग सउनि रिखीराम साहू प्रआर ० भोजराम साहू , सौरभ पटेल आरक्षक दीपक कुमार , किशन सोनकर, प्रदीपदेव, भुवन लाल भक्ता , जितेन्द्र कोर्राम,किशोर देशमुख,मनोहर गायकवाड, मनोज ध्रुव, सहा०आर० भरत बंजारा, हिमेश नेताम, विष्णु नेताम , एवं थाना सिहावा से निरी०नोहर लाल मंडावी एवं सिहावा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।